profilePicture

कोषागारों में देर रात तक लगी रही भीड़

रांची : चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 की समाप्ति के एक दिन पूर्व सोमवार को कोषागारों में देर रात तक कर्मियों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार रात 9.20 बजे तक कोषागारों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी थी. प्रोजेक्ट बिल्डिंग कोषागार से 100,73,23,569 रुपये, रांची जिला कोषागार से 55,61,31,202 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 5:57 AM
रांची : चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 की समाप्ति के एक दिन पूर्व सोमवार को कोषागारों में देर रात तक कर्मियों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार रात 9.20 बजे तक कोषागारों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी थी.
प्रोजेक्ट बिल्डिंग कोषागार से 100,73,23,569 रुपये, रांची जिला कोषागार से 55,61,31,202 रुपये, डोरंडा कोषागार से 43.75 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी हो चुकी थी. निकासी की प्रक्रिया देर रात तक जारी थी. उधर, राशि की निकासी के लिए विपत्र पारित कराने के लिए कर्मी माथापच्ची करते दिखे. विपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि को फौरन दूर करने के लिए संबंधित कार्यालय के अफसर व कर्मी मुहर आदि के साथ कोषागार पहुंचे हुए थे.
देर रात तक जिला कोषागार में 9000 से अधिक विपत्र जमा किये जा चुके थे. डोरंडा व प्रोजेक्ट सचिवालय कोषागार से भी राशि की निकासी का कार्य जारी था. जिला कोषागार कार्यालय से 1,21,2463 रुपये की निकासी की गयी. ज्ञात हो कि 31 मार्च को चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है. इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि राशि की निकासी 31 मार्च को होगी अथवा नहीं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. हालांकि 30 मार्च तक ही विपत्र जमा लेने का निर्देश दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version