परेशानी : मौसम खराब होने की वजह से बदला गया मार्ग
रांची : सोमवार को कोलकाता में मौसम खराब होने की वजह से एयर इंडिया व इंडिगो के विमान को रांची में उतारना पड़ा. एयर इंडिया का विमान दिल्ली-कोलकाता की उड़ान पर था, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण विमान को रात 8.20 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में उतरना पड़ा. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की अनुमति मिलने के बाद रात 9.15 बजे विमान ने कोलकाता के लिए उड़ान भरा.
वहीं मुंबई-नागपुर-कोलकाता की उड़ान पर रहे इंडिगो एयरवेज के विमान को भी रात करीब 8.30 बजे डायवर्ट कर रांची में उतारा गया. मौसम ठीक होने व एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान रात 9.30 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुआ. उधर, कोलकाता से रांची आने वाला जेट एयरवेज का विमान शाम 4.15 बजे के बदले रात 8.40 बजे रांची पहुंचा. इसके बाद करीब 9.25 बजे वह पुन: कोलकाता के लिए उड़ा. इधर, विमान के अव्यवस्थित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विलंब से पहुंचीं ट्रेनें
रांची : राजधानी पहुंचनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें सोमवार को विलंब से आयीं. जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे बीस मिनट, मौर्य एक्सप्रेस सवा चार घंटे, जयनगर-रांची एक्सप्रेस 25 मिनट विलंब से पहुंची. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.