सेवानिवृत्त शिक्षकों को बकाये का भुगतान 25 तक

रांची : रांची विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों को वर्ष 1989 से 1995 तक के महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान 25 अप्रैल 2015 तक कर दिया जायेगा. पेंशन ग्रीवांस सेल के गठन से संबंधित अधिसूचना एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जायेगी. उक्त बातें कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने उनसे सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 5:59 AM
रांची : रांची विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों को वर्ष 1989 से 1995 तक के महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान 25 अप्रैल 2015 तक कर दिया जायेगा. पेंशन ग्रीवांस सेल के गठन से संबंधित अधिसूचना एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जायेगी. उक्त बातें कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने उनसे सोमवार को मिलने गये रांची विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ से कही. इसका नेतृत्व डॉ बब्बन चौबे कर रहे थे.
वार्ता के क्रम में बताया गया कि छठे वेतनमान के बकाये के भुगतान में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, डॉ एमपी शर्मा, डॉ जेएन प्रसाद की एक समिति का गठन किया गया. उक्त समिति इस बात को रेखांकित करेगी कि छठे वेतनमान के बकाये के भुगतान में यूजीसी के निर्देशों का पालन हुआ है या नहीं. सभी शिक्षकों के उनके बकाया की गणना भुगतान संबंधी कागज इस माह के अंत तक दिये जायेंगे, जिसके विरुद्ध यदि वे चाहें तो अपना पक्ष विवि के पास प्रस्तुत कर सकते हैं. 2012, 2013 में जिन लोगों की पेंशन पुनरीक्षित की गयी थी व जिन लोगों की आयु 80 वर्ष के ऊपर हो गयी है, उनकी बढ़ी हुई पेंशन का एरियर बाकी रह गया है, उनका बकाया भी सरकार से शीघ्र प्राप्त करा कर भुगतान करने पर सहमति बनी.
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में प्रथम योगदान तिथि से सेवा गणना करते हुए सारे लाभ दिलाये जाने की बात कही गयी. मार्च 2015 की पेंशन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दिलाने का आश्वासन कुलपति ने दिया. कुलपति ने कहा कि विवि का प्रयास रहेगा कि वेतन व पेंशन का भुगतान हर माह के पहले हफ्ते में हो जाये.
प्रतिनिधिमंडल में डॉ एमपी शर्मा, डॉ एलएम प्रसाद, डॉ एके वर्णवाल, डॉ केसी प्रसाद, डॉ केएन प्रसाद, डॉ सुशीला मिश्र, डॉ वर्षा बसु, डॉ माधुरी नाथ, डॉ सज्जाद, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ के कुमार, डॉ मीना प्रसाद, डॉ एसके सिन्हा, डॉ राधा प्रसाद, डॉ एचएन तिवारी, डॉ डीके सिंह, डॉ एएन चौबे आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version