विधायकों ने की प्रखंड व अनुमंडल बनाने की मांग
अंतिम दिन 29 गैर सरकारी संकल्प आये रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन 29 गैर सरकारी संकल्प आये. इसमें 27 मामलों में सरकार ने जवाब दिया. दो विधायक (मनीष जायसवाल व कमल किशोर भगत) सदन में मौजूद नहीं थे. इस कारण उनका गैर सरकारी संकल्प नहीं लिया जा सका. अधिसंख्य विधायकों […]
अंतिम दिन 29 गैर सरकारी संकल्प आये
रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन 29 गैर सरकारी संकल्प आये. इसमें 27 मामलों में सरकार ने जवाब दिया. दो विधायक (मनीष जायसवाल व कमल किशोर भगत) सदन में मौजूद नहीं थे. इस कारण उनका गैर सरकारी संकल्प नहीं लिया जा सका.
अधिसंख्य विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अनुमंडल और प्रखंड बनाने की मांग की. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि अनुमंडल और प्रखंड निर्माण की मांग को उचित माध्यम से लाने की कोशिश करें. सरकार को भी सकारात्मक रुख अपनाना होगा. प्रखंड और अनुमंडल निर्माण में कई विसंगतियां भी रह जाती है. जैसे बसिया अनुमंडल के साथ हो रहा है. इसका निदान होना चाहिए.