नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
चान्हो़ : थाना क्षेत्र के नुन्हू गांव में 13 वर्षीया एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही अजीत मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राथमिकी के […]
चान्हो़ : थाना क्षेत्र के नुन्हू गांव में 13 वर्षीया एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही अजीत मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्राथमिकी के अनुसार, घटना 23 मार्च की है़ आरोप है कि उस दिन अजीत मुंडा पीड़िता को जबरन घर से उठा कर खेत मे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया़ अपने भाईयों के घर से बाहर रहने के कारण पीड़िता कई दिनों तक मामले में चुप्पी साधे रही़ उनके आने के बाद घटना की सूचना चान्हो थाने को दी गयी. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया गया है़