2500 रुपये घूस लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार
रांची : निगरानी की टीम ने मेदिनीनगर अंतर्गत पड़वा अंचल के राजस्व कर्मचारी विजय चौबे को मंगलवार को 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विजय चौबे पतरा हल्का के प्रभार में थे. वह दाखिल-खारिज के नाम पर छेछौरी गांव के देवेंद्र महतो से रिश्वत ले रहे थे. देवेंद्र महतो के अनुसार दाखिल-खारिज के […]
रांची : निगरानी की टीम ने मेदिनीनगर अंतर्गत पड़वा अंचल के राजस्व कर्मचारी विजय चौबे को मंगलवार को 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विजय चौबे पतरा हल्का के प्रभार में थे. वह दाखिल-खारिज के नाम पर छेछौरी गांव के देवेंद्र महतो से रिश्वत ले रहे थे. देवेंद्र महतो के अनुसार दाखिल-खारिज के एवज में पैसे की मांग की गयी थी.
उन्होंने निगरानी के आइजी मुरारी लाल मीणा से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद कार्रवाई की गयी. आरोपी को गिरफ्तार कर रांची लाया गया.