खान विभाग में रिकार्ड राजस्व की वसूली

3443 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हुई केवल मार्च में ही वसूले गये 643 करोड़ रांची : खान विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड राजस्व की वसूली की गयी है. खासकर तब जब राज्य में 50 से भी अधिक खदान बंद हैं. विभाग द्वारा 3443 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है, जो अबतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 5:19 AM
3443 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हुई
केवल मार्च में ही वसूले गये 643 करोड़
रांची : खान विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड राजस्व की वसूली की गयी है. खासकर तब जब राज्य में 50 से भी अधिक खदान बंद हैं. विभाग द्वारा 3443 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है, जो अबतक की सबसे अधिक राजस्व की वसूली है. विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 3500 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
खान विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों जब समीक्षा की गयी थी, तब फरवरी तक 2800 करोड़ रुपये की ही वसूली हुई थी. केवल मार्च माह में ही 643 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. मार्च में वसूली गयी यह सबसे बड़ी रकम है. प्रधान सचिव ने बताया कि खदानों के लिए विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद राजस्व में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लौह अयस्क की लगभग 32 खदानें बंद करनी पड़ी.
साथ ही मेजर मिनरल की 50 से अधिक खदानों का लीज नवीकरण न होने की वजह से बंद करना पड़ा, जिसके कारण राजस्व वसूली कम होने का अनुमान था. पर इसकी क्लोज मॉनीटरिंग की वजह से लक्ष्य के करीब वसूली हो सकी. श्री तिवारी ने कहा कि यह आंकड़ा एक अप्रैल तक बढ़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version