20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मार्च में निकाले 2131 करोड़, 9000 करोड़ सरेंडर का अनुमान

रांची : राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतिम दिन विकास योजनाओं के लिए निर्धारित राशि में करीब 9064.28 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिये. साथ ही मार्च में कुल योजना आकार 26386.60 करोड़ में से 2131.63 करोड़ रुपये (राज्य योजना मद से 2096.28 करोड़ व केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजना मद से 35.35 करोड़) […]

रांची : राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतिम दिन विकास योजनाओं के लिए निर्धारित राशि में करीब 9064.28 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिये. साथ ही मार्च में कुल योजना आकार 26386.60 करोड़ में से 2131.63 करोड़ रुपये (राज्य योजना मद से 2096.28 करोड़ व केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजना मद से 35.35 करोड़) की निकासी बुक ट्रांसफर के जरिये की.
इनमें से 1803.15 करोड़ रुपये (1771.18 करोड़ राज्य योजना मद व 31.97 करोड़ केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के) पीएल एकाउंट में डाल दिये. वहीं 291 करोड़ सिविल डिपोजिट में डाल दिये. इसके साथ ही सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य योजना मद (18270 करोड़) में से 80} राशि खर्च कर लेने का दावा किया है. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 670 करोड़ रुपये की अग्रिम निकासी भी की है.
17322.32 करोड़ खर्च का अनुमान : वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, 2014-15 में विकास योजनाओं पर कुल 26386.60 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था. इसके मुकाबले 17322.32 करोड़ रुपये ही खर्च का अनुमान है. खर्च की गयी इस राशि में से 13722.94 करोड़ राज्य योजना आकार की है. वहीं, 3599.38 करोड़ केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार खर्च का वास्तविक आंकड़ा दो-तीन दिनों के बाद ही मिलने की संभावना है.
देर रात तक रही भीड़
जिला कोषागार और स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सुबह से देर रात तक भीड़ लगी रही. डीसी मनोज कुमार ने बताया कि विपत्र पारित कराने के लिए इस बार कोषागारों में सिस्टम के साथ काम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें