डीजीपी के मौखिक आदेश पर एसपी ने किया एडजस्ट
रांची: डीजीपी के मौखिक आदेश पर रामगढ़ के एसपी अनीस कुमार गुप्ता ने 11 माह तक डय़ूटी से गायब रहनेवाले इंस्पेक्टर गरीबन पासवान को रांची जिला बल के लिए विरमित किया है. एसपी ने अपने आदेश (872/13 दिनांक-20.08.2013) में लिखा है : चूंकि गरीबन पासवान ने स्पेशल ब्रांच में भौतिक रूप से योगदान नहीं दिया […]
रांची: डीजीपी के मौखिक आदेश पर रामगढ़ के एसपी अनीस कुमार गुप्ता ने 11 माह तक डय़ूटी से गायब रहनेवाले इंस्पेक्टर गरीबन पासवान को रांची जिला बल के लिए विरमित किया है.
एसपी ने अपने आदेश (872/13 दिनांक-20.08.2013) में लिखा है : चूंकि गरीबन पासवान ने स्पेशल ब्रांच में भौतिक रूप से योगदान नहीं दिया था. डीजीपी से दूरभाष पर प्राप्त आदेश पर उन्हें रांची जिले के लिए विरमित किया जाता है.
साथ ही 24 सितंबर 2012 से अब तक की अवधि को रामगढ़ जिला बल में सार्जेट मेजर की कोटि में समायोजित किया जाता है. इससे पहले गरीबन पासवान का तबादला 10 मई 2012 को गढ़वा जिला किया गया. पर वहां उन्होंने योगदान नहीं दिया. फिर उन्हें स्पेशल ब्रांच में स्थानांतरित किया गया. यहां भी उन्होंने योगदान नहीं दिया. लेकिन जब तबादला रांची जिला बल में हुआ, तो विरमित होते ही उन्होंने योगदान दे दिया.