आज से बदल सकता है मौसम, पांच दिनों तक असर रहने की उम्मीद
रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक झारखंड में इसका असर रह सकता है. उत्तर प्रदेश सहित आसपास के राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओला वृष्टि भी हुई है. झारखंड में भी शनिवार और […]
रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक झारखंड में इसका असर रह सकता है. उत्तर प्रदेश सहित आसपास के राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओला वृष्टि भी हुई है. झारखंड में भी शनिवार और रविवार को आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं बारिश और ओला वृष्टि भी हो सकती है.
सोमवार से अगले तीन दिनों तक बारिश और ओला वृष्टि का अनुमान मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है. ऐसा स्थानीय कारक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट स्थित स्थानीय मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने बताया कि झारखंड के कई जिलों में तापमान ज्यादा हो सकता है. सामान्य से दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ गया है. इसका असर दिखेगा. बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे और ओलावृष्टि की भी उम्मीद है.
36 डिग्री सेसि पहुंचा राजधानी का तापमान
राजधानी का तापमान 36 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेसि अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आम तौर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि के आसपास होता है.