रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए 20 पद पर नियुक्ति होनी है. गुरुवार को इसके लिए इंटरव्यू लिया गया. इसमें 38 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं इंटरव्यू का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया जा सकता है. इसमें चयनित 20 ग्रेजुएट अभ्यर्थी को प्रत्येक महीने 12 हजार रुपये मिलेंगे. जिसमें 7500 रुपये राज्य सरकार और 4500 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी.इनकी नियुक्ति एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट, फिजिक्स, केमेस्ट्री, सेक्शन ऑफिसर, बॉटनी, जूलॉजी, और लाइब्रेरी के पद पर होगी. इसमें सबसे अधिक एडमिशट्रेशन के लिए 10 पदों पर नियुक्ति होनी है. वहीं 12 महीने का अप्रेंटिसशिप पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
स्पंदन में नहीं शामिल हो पायेंगे प्रथम वर्ष के छात्र
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर से होनेवाले यूथ फेस्टिवल स्पंदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा. यूथ फेस्टिवल में नियम बनाया गया है कि एक एकेडमिक वर्ष पूरा करनेवाले विद्यार्थी ही शामिल हो सकेंगे. 14 दिसंबर तक चलनेवाले यूथ फेस्टिवल में अलग-अलग इवेंट होंगे. डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ विनय भरत और डॉ शालिनी लाल को प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है