सुनेजा संस के संचालकों को मातृशोक
रांची : तीरथ मेंशन स्थित प्रतिष्ठान सुनेता संस और लकी वाणिज्य के संचालक सुनील और अनिल सुनेजा की माता उमा सुनेजा का देहांत शनिवार को हो गया है. वह पिछले छह महीनों से बीमार चल रही थीं. हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रविवार को दिन के 3.30 बजे हरमू मुक्तिधाम में […]
रांची : तीरथ मेंशन स्थित प्रतिष्ठान सुनेता संस और लकी वाणिज्य के संचालक सुनील और अनिल सुनेजा की माता उमा सुनेजा का देहांत शनिवार को हो गया है. वह पिछले छह महीनों से बीमार चल रही थीं. हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रविवार को दिन के 3.30 बजे हरमू मुक्तिधाम में दाह-संस्कार किया जायेगा.
श्रीमती सुनेता अपने पीछे दो पुत्रों और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके निधन पर पंजाबी हिंदू बिरादरी ने गहरा शोक जताया है.