ईस्टर आज, चर्चो में होंगे कई कार्यक्रम

प्रभु यीशु की ज्योति हमारे जीवन में चमकती रहे रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि पुनर्जीवित प्रभु यीशु की ज्योति हमारे जीवन में हमेशा चमकती रहे. हम जिन लोगों के साथ रहते हैं और जिन लोगों के संपर्क में आते हैं, वे हम में पुनर्जीवित प्रभु की चमकती ज्योति देखें और विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 5:10 AM
प्रभु यीशु की ज्योति हमारे जीवन में चमकती रहे
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि पुनर्जीवित प्रभु यीशु की ज्योति हमारे जीवन में हमेशा चमकती रहे. हम जिन लोगों के साथ रहते हैं और जिन लोगों के संपर्क में आते हैं, वे हम में पुनर्जीवित प्रभु की चमकती ज्योति देखें और विश्वास ग्रहण करें. हम निर्भय होकर सबके लिए पुनर्जीवित प्रभु की घोषणा करें. प्रभु यीशु सचमुच जी उठे हैं. वे ही सबके और एकमात्र मुक्तिदाता हैं. वे लोयला मैदान में पास्का जागरण में बतौर मुख्य अनुष्ठाता संदेश दे रहे थे.
स्वयं को प्रकट कर चुके हैं प्रभु
उन्होंने कहा कि मानव जाति आज भी ईश्वर की खोज कर रही है. उसे पाना, जानना चाहती है. पर, ऐसे प्रयासों का विफल होना निश्चित है, जब तक कि ईश्वर स्वयं को प्रकट नहीं करते. मसीही विश्वास की स्पष्ट व दृढ़ धारणा है कि प्रभु ईश्वर स्वयं को प्रकट कर चुके हैं. उन्होंने स्वयं को नाजरेथ निवासी प्रभु यीशु के ऐतिहासिक जन्म और उनके अलौकिक जीवन में प्रकट किया है. उन्होंने असीम प्रेम, क्षमा और पूर्ण इनसानियत के वास्तविक रूप को पवित्र शुक्रवार के दिन क्रूस पर प्रदर्शित किया. इसके द्वारा उन्होंने मानव जाति के लिए मुक्ति सुनिश्चित की और अनंत जीवन का प्रवेश द्वार खोल दिया.
रांची : मसीही विश्वासी रविवार को क्रूस पर मृत्यु के बाद पुनर्जीवित होने का पर्व ईस्टर मनायेंगे. इस मौके पर कब्रिस्तान जाकर अपने मृत परिजनों को स्मरण करेंगे. उनकी कब्र पर फूल चढ़ायेंगे और इस विश्वास के साथ उनके लिए प्रार्थना करेंगे कि एक दिन वे भी पुनर्जीवित किये जायेंगे.
गिरजाघरों में भी विशेष प्रार्थनाएं होंगी. विभिन्न कब्रिस्तानों के आसपास फूलों के स्टॉल शनिवार को ही सज गये. संत मरिया महागिरजाघर में ईस्टर की समारोही मिस्सा सुबह छह बजे से है.
इसके बाद 7.30, नौ बजे मिस्सा होगी व अपराह्न् चार बजे समारोही बेनेडिक्शन होगा.
जीइएल चर्च कब्रिस्तान में पांच अप्रैल को सुबह चार बजे से पुनरुत्थान भोर की आराधना होगी. क्राइस्ट चर्च में सुबह 6.30 व 10 बजे से पुनरुत्थान पर्व की आराधना की जायेगी. सीएनआइ के सदस्य सुबह तीन बजे कैथेड्रल प्रांगण से कब्रिस्तान के लिए शोभायात्र निकालेंगे. कब्रिस्तान में सुबह पांच बजे से प्रभु भोज आराधना है. कैथेड्रल में सुबह छह बजे व 10.30 बजे से ईस्टर की आराधना होगी. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के सदस्य पुनरुत्थान पर्व पर पांच अप्रैल को तड़के 2.30 बजे से कब्रिस्तान में आराधना करेंगे. गिरजाघर में पहली आराधना सुबह पांच व दूसरी सुबह आठ बजे से है.

Next Article

Exit mobile version