31 को कोषागारों से 1052 करोड़ की हुई थी निकासी

रांची : वित्तीय वर्ष 2014-2015 के अंतिम दिन 31 मार्च को रांची स्थित तीनों कोषागार से जम कर राशि की निकासी गयी थी. 1052 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी. पिछले पांच वित्तीय वर्षो में रांची स्थित तीनों कोषागारों से वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन की यह सबसे बड़ी निकासी थी. मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 5:11 AM
रांची : वित्तीय वर्ष 2014-2015 के अंतिम दिन 31 मार्च को रांची स्थित तीनों कोषागार से जम कर राशि की निकासी गयी थी. 1052 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी. पिछले पांच वित्तीय वर्षो में रांची स्थित तीनों कोषागारों से वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन की यह सबसे बड़ी निकासी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट बिल्डिंग कोषागार से 591 करोड़ रुपये, रांची जिला कोषागार से 56 करोड़ रुपये तथा डोरंडा कोषागार से 398 रुपये की निकासी की गयी. संबंधित विभाग अथवा कार्यालयों द्वारा कोषागार संहिता के अनुसार व्यय सर्टिफिकेट देने के बाद ही राशि की निकासी संभव हो सकी. हालांकि अंतिम दिनों में निकाली गयी योजना राशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2015-2016 के दौरान की जायेगी, लेकिन उसके व्यय का सर्टिफिकेट पहले ही दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version