गोड्डा में भारी तबाही, हल्के में ना ले सरकार : प्रदीप

रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि गोड्डा में ओला वृष्टि और आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. गोड्डा और पत्थरगामा प्रखंड के 70-80 बस्तियों के घर, फसल और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. किसानों के घर तबाह हो गये हैं. गेहूं की फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 6:09 AM
रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि गोड्डा में ओला वृष्टि और आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. गोड्डा और पत्थरगामा प्रखंड के 70-80 बस्तियों के घर, फसल और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. किसानों के घर तबाह हो गये हैं. गेहूं की फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी है.

श्री यादव ने कहा कि सरकार इसको गंभीरता से ले. अब तक स्थानीय कर्मचारी के भरोसे छोड़ दिया गया है. कोई भी वरीय अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है. सरकार एक राज्य स्तरीय टीम बना कर नुकसान का सर्वे कराये. किसानों को तत्काल राहत दिया जाना चाहिए. विधायक ने कहा कि वह इस मुद्दे को सर्वदलीय बैठक में भी उठायेंगे. 10 अप्रैल तक सरकार ने पहल नहीं की, तो 11 अप्रैल को सड़क पर उतरेंगे. श्री यादव ने कहा कि सरकार अभी गरीब किसानों को कुछ नहीं दे रही है. इससे भरपाई नहीं होगी. लोग बेघर हो गये हैं.

घर मरम्मत के लिए 50 हजार, फसल बरबादी पर 15 हजार और पशुधन के नुकसान के लिए 20 से 25 हजार रुपये मिलने चाहिए. सरकार रवि फसल के लिए लोन लेने वालों किसानों का ऋण माफ करे. श्री यादव ने कहा कि सरकार संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version