हरमू नदी के गंदे पानी से परेशान हैं लोग, कहा बदबू से बंद रखनी पड़ती है खिड़कियां
रांची: हरमू नदी के गंदे पानी की दरुगध से निवारणपुर के लोग परेशान हैं. बदबू के कारण मुहल्ले के लोगों को दिन में भी अपनी खिड़कियों को बंद रखनी पड़ रही है. स्थिति यह है कि घर में यदि कोई मेहमान आ जाये, तो लोगों को रूम स्प्रे कर बदबू को छुपाना पड़ता है. वहीं […]
रांची: हरमू नदी के गंदे पानी की दरुगध से निवारणपुर के लोग परेशान हैं. बदबू के कारण मुहल्ले के लोगों को दिन में भी अपनी खिड़कियों को बंद रखनी पड़ रही है. स्थिति यह है कि घर में यदि कोई मेहमान आ जाये, तो लोगों को रूम स्प्रे कर बदबू को छुपाना पड़ता है. वहीं मूक बधिर विद्यालय व निवारणपुर स्थित बीएसवी स्कूल के छात्र भी बदबू के कारण परेशान रहते हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार अब उन्होंने परिस्थिति से समझौता कर लिया है. विद्यालय के छात्रवास में रहनेवाले छात्रों के अनुसार बदबू में रहना उनकी विवशता है. तपोवन मंदिर आने-जाने वाले लोग भी इससे परेशान हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार गरमी आते उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गयी है. बदबू के साथ अब मुहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है.
यदि जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया, तो वे मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं. लोगों के अनुसार नदी में कई मुहल्लों के नालियों का पानी गिरता है. उनके अनुसार आज तक नदी की साफ-सफाई नहीं की गयी है. नदी तट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मुहल्ले के लोगों के अनुसार नगर निगम के सफाई कर्मी यहां कचरा गिरा देते हैं. तपोवन, ओवरब्रिज व अनंतपुर मुहल्ले के लोगों के अनुसार यह समस्या कई सालों से बरकरार है. शिकायत कर वे अब थक चुके हैं. नगर निगम के अधिकारियों समेत जन प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर कई बार आकृष्ट कराया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
क्या कहते हैं लोग
नदी के पानी में काफी बदबू है. हमलोग परेशान रहते हैं. गंदगी के बीच हमलोग पढ़ाई करते हैं.
तंशु, कक्षा पांच
पानी की बदबू से छात्रवास में रहनेवाले हम सभी लोग परेशान है. इसी बदबू के बीच पढ़ाई व भोजन करना हमारी मजबूरी है :
ऋतिक, कक्षा छह
हमलोग गंदगी के बीच ही खेलते-कूदते और पढ़ाई करते हं. कभी किसी ने यहां सफाई पर ध्यान नहीं दिया.
छोटू उरांव, कक्षा पांच