जवानों की जांबाजी से हुआ नक्सल पर नियंत्रण
जैप वन परिसर में पारण परेड का आयोजन, एडीजी ने कहा रांची : एडीजी कमल नयन चौबे ने कहा है कि जवानों की जांबाजी से नक्सलवाद पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है. नक्सलवाद राज्य की सबसे बड़ी समस्या है. वार फेयर, गुरिल्ला वार टेक्टिस व नक्सलियों के मनोवैज्ञानिक दशा को समझने पर ही नियंत्रण […]
जैप वन परिसर में पारण परेड का आयोजन, एडीजी ने कहा
रांची : एडीजी कमल नयन चौबे ने कहा है कि जवानों की जांबाजी से नक्सलवाद पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है. नक्सलवाद राज्य की सबसे बड़ी समस्या है. वार फेयर, गुरिल्ला वार टेक्टिस व नक्सलियों के मनोवैज्ञानिक दशा को समझने पर ही नियंत्रण पाया जा सकता है. देश ही नहीं पूरी दुनिया में नक्सलवाद बड़ी समस्या है. उक्त बातें वह जैप-वन में पारण परेड (नव प्रशिक्षु जवानों के शपथ ग्रहण) समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कह रहे थे.
जैप वन में पारण परेड के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की संविधान की रक्षा व लोगों की सेवा करना आपका मूल काम है. एक समय था, जब पुलिस वाले शासन करते थे, लेकिन अब वह समय नहीं है. अब जवानों को शासन नहीं लोगों की सेवा करना है. जब लोग त्योहार में खुशियां मनाते हैं, तब आप उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं, ताकि उनकी खुशी में व्यवधान उत्पन्न न हो. लेकिन आपका त्याग व सम्मान के बावजूद आपको सम्मान नहीं मिलता है.
सम्मान पाने के लिए लोगों के प्रति हमारा व्यवहार अच्छा होना चाहिए. हमारा व्यवहार ही सर्वोपरि है. 25 वर्ष पूर्व और आज के प्रशिक्षण में उत्तरोत्तर विकास होता गया है. बतौर विशिष्ट अतिथि आइजी प्रशिक्षण प्रशांत सिंह ने जवानों से कहा कि प्रशिक्षण लेकर अपने इकाइयों में वापस जायें और झारखंड का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में जैप डीआइजी देव बिहारी शर्मा, सिटी एसपी डॉ जया रॉय, ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक, एसपी सीएस प्रसाद सहित कई गण्यमान्य अतिथि शामिल हुए.