Advertisement
झारखंड में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, तीन मेडिकल कॉलेजों का बनेगा डीपीआर
रांची : झारखंड सरकार ने तीन नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए विस्तृत प्रगति प्रतिवेदन (डीपीआर) बनवाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए निबंधित कंपनियों, फर्म से आवेदन मंगाये गये हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत यह डीपीआर तैयार कराया जायेगा. […]
रांची : झारखंड सरकार ने तीन नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए विस्तृत प्रगति प्रतिवेदन (डीपीआर) बनवाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए निबंधित कंपनियों, फर्म से आवेदन मंगाये गये हैं.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत यह डीपीआर तैयार कराया जायेगा. जानकारी के अनुसार केंद्र ने पलामू, हजारीबाग और दुमका में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति झारखंड सरकार को प्रदान कर
दी है. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव राम कुमार सिन्हा की ओर से कंपनियों से 28 अप्रैल तक आवेदन मंगाये गये हैं.
कंपनियों से उनके कार्य अनुभव के साथ-साथ तकनीकी और वित्तीय आवेदन देने को कहा गया है. केंद्र की ओर से झारखंड समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दो-दो सौ बेड के मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी जुलाई 2014 में दी गयी थी. इसके लिए राज्यों को 20 एकड़ जमीन में कॉलेज की स्थापना करने को कहा गया था.
केंद्र सरकार कॉलेज की स्थापना के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान भी राज्य सरकार को उपलब्ध करा रही है. कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज, फैकल्टी एंड स्टाफ हाउसिंग, स्टाफ और स्टूडेंट्स हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, मुरदाघर, रिक्रीएशनल क्लब और स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनाना जरूरी किया गया है.
मेडिकल, हेल्थ इंफ्रास्ट्रर डेवलपमेंट और प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन इस निगम का गठन किया है. जल्द ही निगम के प्रबंध निदेशक, निदेशक और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. राज्य सरकार की ओर से निगम के एमडी पद के लिए आवेदन भी मंगायेगये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement