अभी और एक दिन आइसीयू में रहेंगे सीपी सिंह

रांची : गुडगांव स्थित मेदांता में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की बाइपास सजर्री होने के बाद उनकी तबीयत में सुधार है. फिलहाल वह एक दिन और आइसीयू में भरती रहेंगे. वह आइसीयू के बेड संख्या 12 पर भरती है. गुरुवार को उनको आइसीयू से रूम में शिफ्ट किया जायेगा. मंगलवार की सुबह उन्हें पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 4:53 AM
रांची : गुडगांव स्थित मेदांता में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की बाइपास सजर्री होने के बाद उनकी तबीयत में सुधार है. फिलहाल वह एक दिन और आइसीयू में भरती रहेंगे. वह आइसीयू के बेड संख्या 12 पर भरती है. गुरुवार को उनको आइसीयू से रूम में शिफ्ट किया जायेगा. मंगलवार की सुबह उन्हें पूरी तरह होश आ गया. ऑपरेशन के बाद वह पहले से बेहतर हैं. उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है.
चिकित्सकों के निर्देश पर उन्हें परिजनों से मिलने भी दिया गया. सीपी सिंह का ऑपरेशन मेदांता में सोमवार को देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रिहन ने किया था.
सीपी सिंह के लिए महामृत्युंजय जाप
भाजयुमो रांची महानगर की ओर से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर में महामृत्युंजय जाप और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि श्री सिंह लोकप्रिय नेता हैं. राज्य की जनता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है. महामृत्युंजय जाप मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष पाठक द्वारा संपन्न कराया गया.

Next Article

Exit mobile version