Advertisement
कक्षा चार की छात्रा स्कूल में प्रार्थना करते हुए बेहोश और चली गयी जान
संत थॉमस स्कूली की छात्रा का निधन पहले से थी बीमार रांची : संत थॉमस स्कूली में कक्षा चार में पढ़ने वाली अनन्या कुमारी (नौ वर्ष) का निधन मंगलवार को स्कूल में हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. मंगलवार को सुबह 7.45 सुबह स्कूल पहुंची. एसेंबली से पूर्व उसने प्राचार्य का […]
संत थॉमस स्कूली की छात्रा का निधन
पहले से थी बीमार
रांची : संत थॉमस स्कूली में कक्षा चार में पढ़ने वाली अनन्या कुमारी (नौ वर्ष) का निधन मंगलवार को स्कूल में हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. मंगलवार को सुबह 7.45 सुबह स्कूल पहुंची. एसेंबली से पूर्व उसने प्राचार्य का चरण स्पर्श किया और लाइन में खड़ी हो गयी. इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश होकर गिर गयी. तत्काल उसे एचइसी प्लांट अस्पताल ले जाया गया. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी अनन्या के अभिभावक को दी. अस्पताल में चिकित्सकों ने अनन्या को मृत घोषित कर दिया.
बीमार थी अनन्या
अनन्या के चाचा विनोद कुमार ने बताया कि उसे पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. उसका इलाज एम्स और रानी चिल्ड्रेन में चल रहा था. अचानक स्कूल में तबीयत खराब हो गयी और उसका निधन हो गया. चिकित्सकों ने हर्ट फेल होने की बात कही.
आज बंद रहेगा स्कूल
अनन्या कुमारी के असमय देहांत पर बुधवार को संत थॉमस स्कूल बंद रहेगा. प्राचार्य मोनी मैथ्यू ने कहा कि उसके निधन से पूरा स्कूल शोकाकुल है. वह पढ़ने में काफी तेज थी. स्कूल एसेंबली से पूर्व उसकी तबीयत खराब हो गयी और उसका निधन हो गया. वहीं स्कूल में अनन्या की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
मां-बाप का रो-रो कर था बुरा हाल
अनन्या के पिता अजय अग्रवाल और मां तृप्ति अग्रवाल का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता बार-बार लोगों से कह रहे थे कोई मेरी बच्ची को वापस ला दो. सुबह सब ठीक था, अचानक क्या हो गया. अनन्या के बिरसा चौक आवास में भीड़ लगी हुई थी. स्कूल के प्राचार्य मोनी मैथ्यू सहित स्कूल के कई शिक्षक मौजूद थे. अंतिम संस्कार धुर्वा स्थित सीठीओ मुक्तिधाम में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement