मांडर मे निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा
मांडर : मांडर के करगे नवाटोली में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान का छज्ज गिरने से उसमें दब कर सुशीला टोप्पो नामक 40 वर्षीया एक महिला मजदूर की मौत हो गयी, जबकि रजनी उरांव (32)गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है़ घटना शाम करीब 5:30 […]
मांडर : मांडर के करगे नवाटोली में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान का छज्ज गिरने से उसमें दब कर सुशीला टोप्पो नामक 40 वर्षीया एक महिला मजदूर की मौत हो गयी, जबकि रजनी उरांव (32)गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है़ घटना शाम करीब 5:30 बजे की है़
बताया जा रहा कि करगे नवाटोली निवासी दोनों महिलाएं अन्य लोगों के साथ मंगरा उरांव के निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी. वहां छज्ज की ढलाई का काम चल रहा था़ इसी क्रम में छज्ज भर भरा कर उनके ऊपर ही गिर गया और दोनों उसमें दब गयी. दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन सुशीला टोप्पो (पति सोमा टोप्पो) की मौत रास्ते में ही हो गयी. रजनी उरांव की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.