नमक खरीद की होगी जांच

विस कमेटी तीन माह में सौंपेगी जांच रिपोर्ट विशेष समिति के संयोजक बने विधायक अनंत ओझा रांची : नमक खरीद में बरती गयी अनियमितता को लेकर झारखंड विधानसभा ने कमेटी का गठन किया है. आठ सदस्यीय कमेटी में विधायक अनंत कुमार ओझा को संयोजक बनाया गया है. वहीं विधायक प्रदीप यादव, विदेश सिंह, सीता सोरेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 3:32 AM
विस कमेटी तीन माह में सौंपेगी जांच रिपोर्ट
विशेष समिति के संयोजक बने विधायक अनंत ओझा
रांची : नमक खरीद में बरती गयी अनियमितता को लेकर झारखंड विधानसभा ने कमेटी का गठन किया है. आठ सदस्यीय कमेटी में विधायक अनंत कुमार ओझा को संयोजक बनाया गया है. वहीं विधायक प्रदीप यादव, विदेश सिंह, सीता सोरेन, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, विकास कुमार मुंडा, योगेंद्र प्रसाद और जय प्रकाश वर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इसको लेकर विधानसभा के प्रभारी सचिव सुशील कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है. कमेटी का कार्यकाल तीन माह का है. इस अवधि में कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 16 मार्च को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से विधानसभा की विशेष कमेटी बना कर जांच कराने की बात कही गयी थी.
विधायक प्रदीप यादव ने नमक खरीद में बरती गयी अनियमितताओं पर सदन का ध्यान का आकृष्ट कराया था. कहा गया कि नमक खरीद की निविदा और इसके निष्पादन में अनियमितता बरती गयी है.
सबसे महंगा नमक खरीदती है सरकार
सरकार पूरे देश में सबसे महंगा नमक खरीद रही है. यहां 12 रुपये प्रति किलो की दर से नमक खरीदा जा रहा है, जबकि आंध्र प्रदेश में 5.91 रुपये, मध्य प्रदेश में 7.42 रुपये प्रति किलो की दर से नमक खरीदा जा रहा है. राज्य में नमक खरीद में सरकार ने अनियमितता बरती है. इसकी निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए. श्री यादव के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने मामले की जांच विधानसभा की कमेटी से कराने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version