निलय इंजीनियरिंग में हंगामा, घेराव

छात्रों ने की प्लेसमेंट की मांग रात नौ बजे हटाया गया घेराव रांची/बुढ़मू : ठाकुरगांव स्थित निलय इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के 8वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. छात्र कॉलेज मैनेजमेंट की कार्यशैली का विरोध कर रहे थे.छात्रों का आरोप है कि जो प्लेसमेंट एक वर्ष पूर्व होना चाहिए, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 3:34 AM
छात्रों ने की प्लेसमेंट की मांग
रात नौ बजे हटाया गया घेराव
रांची/बुढ़मू : ठाकुरगांव स्थित निलय इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के 8वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. छात्र कॉलेज मैनेजमेंट की कार्यशैली का विरोध कर रहे थे.छात्रों का आरोप है कि जो प्लेसमेंट एक वर्ष पूर्व होना चाहिए, वह अब तक नहीं हुआ है. इसे लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज का गेट जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये.
शाम में पांच बजे कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों और चेयरमैन भीम मुंडा का कॉलेज परिसर में ही घेराव किया गया. कॉलेज प्रबंधन के किसी व्यक्ति को अंदर से बाहर आने नहीं दिया जा रहा था. कॉलेज के चेयरमैन को छात्र-छात्रओं द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना पाकर डीएसपी राधा प्रेमकिशोर, थाना प्रभारी चुनवा उरांव एवं कॉलेज के निदेशक मनीष मुंडा कॉलेज पहुंचे एवं छात्रों से बातचीत करके उन्हें समझाया एवं कहा कि उनका सेमेस्टर खत्म होने तक छात्रों का प्लेसमेंट कर दिया जायेगा. डीएसपी राधा प्रेमकिशोर द्वारा समझाये जाने के बाद रात्रि 9 बजे कॉलेज प्रबंधन समेत चेयरमैन भीम मुण्डा को छात्रों ने छोड़ा. सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस को प्रतिनियुक्त किया गया है.
चेयरमैन भीम मुंडा ने कहा कि 11 अप्रैल को कई कंपनियां कॉलेज परिसर में शिविर लगा कर कैंपस सेलेक्शन करेंगी. कॉलेज प्रबंधन के समझाने और उनकी मांगों पर पूरी तरह विचार करने के आश्वासन पर रात नौ बजे के करीब विद्यार्थी वहां से हटे. विद्यार्थियों का कहना है कि यदि तय समय पर कंपनी कैंपस सलेक्शन के लिए नहीं आयी तो फिर से आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version