दाल में जबरदस्त तेजी, अरहर दाल आठ से 10 रुपये महंगी
रांची : राजधानी के खुदरा बाजार में दाल की कीमतों में अचानक तेजी आ गयी है. अरहर दाल की कीमतें सबसे अधिक बढ़ी हैं. खुदरा बाजार में अरहर दाल 90 रुपये किलो बिक रही है, जबकि मसूर दाल भी छह रुपये से आठ रुपये किलो महंगी हो गयी है. उड़द दाल और चना दाल की […]
रांची : राजधानी के खुदरा बाजार में दाल की कीमतों में अचानक तेजी आ गयी है. अरहर दाल की कीमतें सबसे अधिक बढ़ी हैं. खुदरा बाजार में अरहर दाल 90 रुपये किलो बिक रही है, जबकि मसूर दाल भी छह रुपये से आठ रुपये किलो महंगी हो गयी है.
उड़द दाल और चना दाल की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. थोक मंडियों में भी दाल की कीमतें प्रति दिन बढ़ रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि दाल का निर्यात दूसरे देशों में बढ़ा है. दाल की कीमतें बढ़ने का मुख्य कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और मध्य पूर्व खाड़ी के देशों में इसकी मांग बढ़ना बताया जा रहा है.
कमोडिटी एक्सचेंज में भी इन खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ गयी हैं. अनियमित बारिश होने की वजह से अरहर की फसल पर भी असर पड़ा है. इससे मंडियों तक अरहर दाल की पहुंच भी कम हो गयी है. दाल महंगी होने से आम लोगों का बजट बढ़ गया है.