रातू रोड में आवास खाली कराने के दौरान हंगामा

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित भवन प्रमंडल के आवास में अवैध रूप से रहे एक व्यक्ति का आवास खाली कराने के दौरान मंगलवार को जम कर हंगामाड़ हुआ. स्थानीय लोग पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ उलझ पड़े. लोग आवास खली कराने का विरोध कर रहे थे. वहीं कुछ लोग महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 6:26 AM

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित भवन प्रमंडल के आवास में अवैध रूप से रहे एक व्यक्ति का आवास खाली कराने के दौरान मंगलवार को जम कर हंगामाड़ हुआ.

स्थानीय लोग पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ उलझ पड़े. लोग आवास खली कराने का विरोध कर रहे थे. वहीं कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी से भी उलझ गये. बाद में अफसरों की ओर से कार्रवाई की चेतावनी देने पर वे शांत हुए. जानकारी के अनुसार प्रशासन के लोग दिन के करीब 12.30 बजे आवास खाली कराने पहुंचे थे. उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे.

जैसे ही आवास खाली करने को कहा गया, एक-एक कर आसपास के लोग जुटने लगे. बाद में हंगामा होने लगा. अंतत: उनका विरोध असफल रहा. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आवास खाली कराया.

Next Article

Exit mobile version