गुंडागर्दी पर उतर आये हैं शहर के ऑटो चालक
रांची: राजधानी की सड़कों पर ऑटो चालक गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. मंगलवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे कांटाटोटी चौक स्थित कब्रिस्तान के पास एक टेंपोवाले ने प्रभात खबर की मारुति वैन में ठोकर मार दी, जिससे वैन का बंपर टूट गया. वैन चालक ने टेंपोवाले को रोक कर यह कहने पर कि देख कर […]
रांची: राजधानी की सड़कों पर ऑटो चालक गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. मंगलवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे कांटाटोटी चौक स्थित कब्रिस्तान के पास एक टेंपोवाले ने प्रभात खबर की मारुति वैन में ठोकर मार दी, जिससे वैन का बंपर टूट गया.
वैन चालक ने टेंपोवाले को रोक कर यह कहने पर कि देख कर गाड़ी नहीं चलाते हो, इस पर अचानक कई टेंपोवाले वहां पहुंच गये और वैन के चालक पर टूट पड़े. उसे बुरी तरह से पीटा गया.
चालक किसी तरह वहां से बच कर निकला. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. यह घटना सिर्फ एक बानगी है. शहर में हर दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यातायात पुलिस भी कुछ नहीं करती.