रांची : 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तीसरे चरण की न्याय यात्रा की शुरुआत राजधानी से करेंगे. श्री मरांडी की न्याय यात्रा में झाविमो कार्यकर्ता जुटेंगे. गुरुवार को झाविमो ग्रामीण जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
बैठक में झाविमो कार्यकर्ताओं ने न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनी. ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पार्टी महासचिव सुनील साहू ने पार्टी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के बाबत दिशा-निर्देश दिये. बैठक में जीतेंद्र कुमार, हरिनाथ साहू, दयानंद कुमार राय, अजय कच्छप, सत्यनारायण सिंह, शिवचरण करमाली, महेश कुमार, सीमा तिर्की, मुन्ना बड़ाइक, लक्ष्मण साहू, शशि साहू, भवानी सिंह, विष्णु मुंडा, मुकुंदर महतो, डॉ विनोद सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.