रांची : रांची नगर निगम की ओर से 10 पार्किग स्थलों का टेंडर रद्द किये जाने के बाद भी अवैध वसूली किये जाने की शिकायत को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने इस संबंध में शहर की जनता से अपील की है.
उन्होंने कहा है कि नगर निगम के द्वारा रद्द किये गये पार्किग स्थलों पर अगर किसी तरह की कोई वसूली कर रहा है, तो निगम के सहायक कार्यपालक अधिकारी रामकृष्ण कुमार के मोबाइल नंबर 9431107464 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें.