महिलाओं के विकास के लिए कार्य करें
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने झारखंड महिला विकास सोसाइटी के माध्यम से राज्य की महिलाओं के समग्र विकास एवं उनके सशक्तीकरण के लिए काम करने के निर्देश दिया है. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के […]
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने झारखंड महिला विकास सोसाइटी के माध्यम से राज्य की महिलाओं के समग्र विकास एवं उनके सशक्तीकरण के लिए काम करने के निर्देश दिया है.
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. महिलाओं में क्षमता विकास के जरिये उन्हें जीविकोपाजर्न के साधन मुहैया कराने की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. श्री गौबा ने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिये.
उन्होंने राज्य की महिलाओं और किशोरियों के लिए तीन अंकों का हेल्प लाइन नंबर जारी करने पर विचार करने को कहा. बैठक में समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि विभाग झारखंड महिला विकास सोसाइटी के माध्यम से राज्य की किशोरियों एवं महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है.
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि सोसाइटी द्वारा कई योजनाओं का संचालन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, वित्त सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, मानव संसाधन सचिव अराधना पटनायक, समाज कल्याण एवं बाल विकास निदेशक पूजा सिंघल समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.