पुल से ट्रेन के सामने गिरा युवक, मौत
रांची : धुर्वा निवासी पुरुषोत्तम सिंह का शव शुक्रवार को बिरसा चौक पुल के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. वह धुर्वा स्थित डीटी 224 का रहनेवाला था. शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. दिन के 11 बजे पुलिस […]
रांची : धुर्वा निवासी पुरुषोत्तम सिंह का शव शुक्रवार को बिरसा चौक पुल के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. वह धुर्वा स्थित डीटी 224 का रहनेवाला था. शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
दिन के 11 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. आसपास के दुकानदारों के अनुसार, पुरुषोत्तम सिंह पुल के ऊपर खड़ा था. अचानक वह वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के सामने गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
परिजनों के अनुसार पुरुषोत्तम सहारा इंडिया, भुरकुंडा में कार्यरत था. वह ऑफिस जाने के लिए वह सुबह 7.00 बजे घर से निकला था. सुबह 9.00 बजे जब पत्नी रंजू देवी ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. लोगों के अनुसार जीआरपीएफ को घटना की जानकारी सुबह आठ बजे दी गयी थी, लेकिन शव को नहीं हटाया गया. इस दौरान शव पर से इंजन संख्या 17669, 17761 व 31396 गुजरा. इधर, पुरुषोत्तम के परिजन बार-बार उनके मोबाइल पर फोन कर रहे थे. दिन के 11.10 बजे जब जीआरपीएफ के एएसआइ ग्मलेन मिंज पहुंचे और फोन रिसीव किया, तब परिजनों को घटना की जानकारी मिली. पुरुषोत्तम के पैंट और शर्ट की जेब से 10,535 रुपये, 4230 रुपये का दो चेक व चाबी का गुच्छा मिला.
जीआरपीएफ के हटिया थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं. उन्हें सुबह में दूरभाष पर जानकारी मिली कि बिरसा चौक के पास एक व्यक्ति पुल पर से रेलवे ट्रैक पर कूद गया है.
सुबह ऑफिस के लिए निकला था
पत्नी रंजू देवी ने कहा कि पुरुषोत्तम सुबह 7.00 बजे ऑफिस के लिए निकले थे. घर में कोई परेशानी नहीं है. फिर अचानक ऐसे कैसे हो गया. वह आत्महत्या कर ही नहीं सकते. उनकी हत्या हुई है. यह कहते-कहते वह बार-बार मूर्छित हो जा रही थी. पुरुषोत्तम का एक लड़का राहुल व लड़की तानिया है.