रांची.
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर मे चल रहे 38वें नेशनल गेम्स मे भाग ले रहे वुशु खिलाड़ी निशांत तिर्की को कांस्य से संतोष करना पड़ा. उन्हें हरियाणा के वर्ल्ड चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट वुशु खिलाड़ी ध्रुव ने पराजित किया. झारखंड के खेल निदेशक संदीप कुमार देहरादून पहुंचे. उन्होंने वुशु समेत राज्य के अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने वुशु के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी निशांत तिर्की से मिल कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किये. राज्य के विजेता खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के आरके आनंद, डॉ मधुकांत पाठक, शिवेंदु दुबे, शेखर बोस समेत विभागीय अधिकारियों और राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है