National Games : झारखंड की एथलेटिक्स व पेंटाथलॉन की टीमें उत्तराखंड गयी

पेंटाथलॉन में पांच इवेंट लेजर रन (दौड़ और निशानेबाजी), स्विमिंग, तलवारबाजी और बाधा दौड़ होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:08 AM

रांची. देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए झारखंड की एथलेटिक्स और पेंटाथलॉन की टीमें बुधवार को रवाना हुई. 21 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद राज्य एथलेटिक्स टीम रांची से रवाना हुई. एथलेटिक्स टीम कोच आशु भाटिया और योगेश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रही है. वहीं, पेंटाथलॉन टीम में आठ महिला, आठ पुरुष और तीन अधिकारी शामिल हैं, जो कुल 18 पदक के लिए खेलेंगे. टीम में अनु कुमारी, अताशी कुमारी, प्रिया उरांव, आरती कच्छप, मोनिका कुमारी, तनु कुमारी, चांदनी कुमारी, शोभा महतो, नंदलाल राय, प्रेम किशोर, दीपांशु सिंह, नरेश कुजूर, साहिल नायक, त्रिलोक महतो, जितेंद्र मुंडा और चंपई हेंब्रम शामिल हैं. पेंटाथलॉन में पांच इवेंट लेजर रन (दौड़ और निशानेबाजी), स्विमिंग, तलवारबाजी और बाधा दौड़ होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version