National Games : मिजोरम को हरा कर झारखंड महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
झारखंड महिला हॉकी टीम ने मिजोरम को 4-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
रांची.
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को झारखंड महिला हॉकी टीम ने मिजोरम को 4-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. झारखंड की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन जीत व एक ड्रॉ के साथ पूल में शीर्ष पर पहुंच गयी है. सोमवार को खेले गये मैच में झारखंड की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से पीछे चल रही थी. हाफ टाइम के बाद झारखंड ने शानदार वापसी की और चार गोल कर 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि मैच के अंतिम क्वार्टर में मिजोरम ने शानदार खेल दिखाया और दो गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया. झारखंड की ओर से अलबेला रानी टोप्पो, सजना होरो, रोशनी आइंद और दीप्ति टोप्पो ने गोल किये. इससे पहले झारखंड ने अपने पहले मैच में उत्तराखंड को 2-0 से, दूसरे मैच में मणिपुर को 7-0 से हराया. वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. झारखंड की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खेल मंत्र सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार समेत अन्य ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है