National Games : सेमीफाइनल में हारी झारखंड महिला हॉकी टीम
हरियाणा ने 2-1 से पराजित किया
हरियाणा ने 2-1 से पराजित किया
रांची.
38वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को खेले गये मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी हरियाणा ने उसे 2-1 से पराजित किया. झारखंड टीम अब गुरुवार को कांस्य पदक मुकाबले में महाराष्ट्र से भिड़ेगी. इससे पहले बुधवार को खेले गये मैच में हरियाणा की ओर से मैच के आठवें और 26वें मिनट में गोल हुआ. वहीं, झारखंड के लिए एकमात्र गोल मैच के 42वें मिनट में अलबेला रानी ने किया. इससे पूर्व झारखंड ने अपने पहले मैच में उत्तराखंड को 2-0 से, दूसरे मैच में हॉकी मणिपुर को 7-0 से हराया था. वहीं, महाराष्ट्र के खिलाफ तीसरा मैच ड्रॉ रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है