38वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के दीपक व हेमा होंगे जज
भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने दोनों का चयन किया है.
रांची. 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होनेवाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड के दो जजों दीपक कुमार साहू को एमएजी और हेमा कुमारी डब्लूएजी का चयन किया गया है. भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने दोनों का चयन किया है. यह चयन उनकी दक्षता और खेल आयोजनों के सफल संचालन में योगदान को ध्यान में रखते हुए किया गया है. प्रतियोगिता के संचालन के लिए इनके मनोनयन पर झारखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे और झारखंड जिम्नास्टिक संघ के प्रमुख सदस्य तूलिका श्रीवास्तव, गोविंद झा, राजीव रंजन, रंजीता रंजन, मुक्तिलता खेस, शशि भूषण पांडेय, राकेश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है