National Games : शेखर बोस 38वें राष्ट्रीय खेलों की कंट्रोल कमेटी के सदस्य बनाये गये

शेखर बोस 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल संचालन के लिए कंट्रोल कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:35 AM

रांची. झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल संचालन के लिए कंट्रोल कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं. श्री बोस की संगठनात्मक क्षमता और वॉलीबॉल के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है. उनके सदस्य बनाये जाने पर संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील सहाय, किरण थाम्पकिंसन, खेल निदेशक संदीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, देवाशीष कुमार झा, सूरज प्रकाश लाल, संजय कुमार, सुनिर्मल बोस, भोला प्रताप सिंह, विकास वर्मा, उपेन्द्र सिंह, सेतांक सेन, विश्वजीत नन्दी,बापी, दुर्गा जौहरी, डॉ सीके ठाकुर, हिसाबी राय, कल्याण श्रीवास्तव, राजीव रंजन मिश्रा,आशीष झा, नवीन कुमार शर्मा, सूरज प्रकाश लाल, मुनव्वर आलम, राकेश सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मो अनवर, गोपाल राम, जी मिश्रा, राकेश पांडेय, संजय गुप्ता, दीपक कुमार, गणेश चौबे, मनोज कुमार, मो जाहिद, पीटर मुंडू, ओम प्रकाश तिवारी, रामकुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार मिश्रा,सुनील कुमार, भास्कर राव व राजीव मिश्रा, सहित कई सदस्यों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version