National Games : उत्तम राज और संजय कुमार को मिली जिम्मेवारी
झारखंड वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम राज को बीच वॉलीबॉल की कंट्रोल कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया.
रांची. उत्तराखंड में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेलों में वॉलीबॉल स्पर्धा के लिए झारखंड वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम राज को बीच वॉलीबॉल की कंट्रोल कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया. वहीं, रेफरी संजय कुमार को वॉलीबॉल के सफल संचालन के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील सहाय, सचिव शेखर बोस,वरीय उपाध्यक्ष किरण थॉम्पकिंसन, प्रमोद कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार समेत खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है