National Games : राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड महिला हॉकी टीम घोषित

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाली झारखंड महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 7:05 PM
an image

रांची. उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाली झारखंड महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. राष्ट्रीय खेलों के लिए टीम शुक्रवार को हरिद्वार (उत्तराखंड) रवाना होगी. 11 जनवरी से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रहे विशेष प्रशिक्षण के बाद टीम की घोषणा की गयी है. भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुमराय टेटे और सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रशिक्षक जी सुधीर की देखरेख में 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था. इनमें से 18 खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. टीम में सोनल मिंज, रोपनी कुमारी, नीरू कुल्लू, रेशमा सोरेंग, रजनी केरकेट्टा (सीनियर), पार्वती टोपनो, सजना होरो, प्रमोदनी लकड़ा, अलबेला रानी टोप्पो, रोशनी आइंद, सम्मी बाड़ा, दीप्ति टोप्पो, प्रिया डुंगडुंग, रश्मि होरो, महिमा टेटे, एडलिन बागे, निराली कुजूर और बिनिमा धान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version