21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 39 खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति पत्र, सीएम हेमंत ने की घोषणा, बोले- राज्य में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगी है सरकार

Jharkhand News, Ranchi News, Simdega News, रांची न्यूज : बुधवार (10 मार्च, 2021) को सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. हॉकी की नर्सरी के रूप में विख्यात सिमडेगा के एसएस बालिका उच्च विद्यालय एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों की टीम भाग ले रही है. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने चैंपियनशिप में शिरकत कर रही 22 राज्यों की खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया.

Jharkhand News, Ranchi News, Simdega News, रांची न्यूज : सिमडेगा पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जल्द 39 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस सिलसिले में सभी जिलों में खेल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. वहीं, खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति भी सरकार कर रही है. झारखंड खेल नीति 2020 बनाकर खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि नयी खेल नीति एक दीर्घकालिक योजना है. इसमें राज्य में खेल संस्कृति को और बेहतर बनाने के लिए काम किये जाने हैं.

बुधवार (10 मार्च, 2021) को सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. हॉकी की नर्सरी के रूप में विख्यात सिमडेगा के एसएस बालिका उच्च विद्यालय एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों की टीम भाग ले रही है. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने चैंपियनशिप में शिरकत कर रही 22 राज्यों की खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया.

बजट में खेल और पर्यटन पर विशेष फोकस

उद्घाटन मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में छिपी खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का काम राज्य सरकार कर रही है. खेलों के माध्यम से राज्य के सम्यक विकास के लिए खिलाड़ियों को सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से राज्य के चहुंमुखी विकास पर सरकार का विशेष जोर है. यही कारण है कि इस साल बजट में खेल और पर्यटन पर विशेष फोकस किया गया है. इसके साथ खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं देने के साथ- साथ पूरा सहयोग मिलेगा.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, यह ट्रेन आपको कराएगा इन धार्मिक स्थलों की यात्रा, जानें एक व्यक्ति का किराया
सिमडेगावासियों और हॉकी प्रेमियों के लिए विशेष दिन है

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड खासकर सिमडेगा जैसे जिले में इस तरह की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना झारखंड विशेषकर सिमडेगावासियों और हॉकी प्रेमियों के लिए विशेष यादगार भरा दिन है. इससे यहां खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा.

हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है यह इलाका

उन्होंने कहा कि सिमडेगा, खूंटी और गुमला जैसे पिछड़े क्षेत्रों से दर्जनों अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकले हैं. सिर्फ सिमडेगा जिला ने 4 दर्जन से ज्यादा हॉकी खिलाड़ी देश को दिये हैं. इसी जिले के करंगगुड़ी गांव से 3 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल की गयी हैं. देश और राज्य का मान- सम्मान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों पर हम सभी को गर्व है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में हॉकी युवाओं के दिल में रची बसी है. जिस तरह खेतों में फसलें उगायी जाती है उसी तरह यहां हॉकी खिलाड़ी तैयार होते हैं. इसलिए इसे हॉकी की नर्सरी के रूप में पूरी दुनिया जानती है.

सिमडेगा में बनेगा अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम

इस दौरान सीएम ने रांची में हॉकी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Hockey’s Center of Excellence) स्थापित करने की बात कही. इसके अलावा पहले चरण में राज्य के 15 विद्यालयों में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड (Astroturf ground) का निर्माण किया जायेगा. साथ ही पूरे राज्य में सिदो कान्हू क्लब बनाये जायेंगे. हर क्लब को 25 हजार रुपया मिलेगा. सिमडेगा में 18.5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. यहां हॉस्टल के अलावा वॉलीबॉल और बास्केटबॉल का भी कोर्ट होगा. वहीं, सिमडेगा जिले में आधुनिक एथलेटिक्स ट्रैक भी बिछाये जायेंगे.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रांची से चलने वाली ये ट्रेंने अब अपने निर्धारित रूट से न चलकर इस मार्ग से चलेंगी

उद्घाटन समारोह में विधायक भूषण बाड़ा, विधायक एन विक्सल कोनगाड़ी, खेल एवं युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्रो निंगमबम, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, सिमडेगा डीसी, एसपी, झारखंड ऊर्जा संचरण विकास निगम के प्रबंध निदेशक केके वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें