सुनील कुमार झा (रांची). झारखंड में छठी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बार 81 विधायकों में 39 नये विधायक हैं. इनमें 21 ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने हैं. वहीं 18 ऐसे सदस्य हैं, जो पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं. जो नये विधायक चुनकर आये हैं उनमें सबसे अधिक आठ भाजपा के हैं, जबकि छह झामुमो, तीन कांग्रेस के हैं. वहीं राजद. माले, आजसू व जेएलकेएम के एक-एक विधायक शामिल हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन व सीपी सिंह लगातार सातवीं बार तो प्रदीप यादव लगातार छठी बार विधानसभा पहुंचने का रिकाॅर्ड बनायेंगे. सदन पहुंचनेवाले विधायकों में दस ऐसे विधायक शामिल हैं, जिन्होंने जीत की हैट्रिक लगायी है. इनमें स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, डॉ नीरा यादव, राज सिन्हा, सरयू राय, विकास सिंह मुंडा, आलोक कुमार चौरसिया, रबींद्रनाथ महतो, निरल पूर्ति व दशरथ गगराई शामिल है. उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ विधायक तीन से अधिक बार चुनाव जीत चुके हैं. पिछले विधानसभा के 42 विधायक फिर से विधानसभा पहुंचे हैं.
स्टीफन सबसे सीनियर विधायक, नौ बार चुनाव जीते
झामुमो के महेशपुर से विधायक रहे स्टीफन मरांडी सदन के सबसे सीनियर हैं. स्टीफन अब तक नौ बार चुनाव जीत चुके हैं. स्टीफन वर्ष 1980 में पहली बार विधायक बने थे. इस दौरान उन्हें मात्र 2009 में हार का सामना करना पड़ा है. इस वर्ष वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. जबकि वर्ष 2009 से पहले वह लगातार छह बार विधायक रह चुके हैं.सीएम सहित तीन विधायक ने लगाया जीत का चौका
इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में सात ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जो तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. इनमें से तीन चौथी बार चुनाव हार गये. जबकि चार ने चौथी बार जीत हासिल की. जीत का चौका लगानेवालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, और विधायक नवीन जायसवाल शामिल हैं.सदन में नये चेहरे
विधानसभा में 39 नये चेहरे जीतकर पहुंचे हैं. इनमें सुरेश बैठा, अमित महतो, रामसूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया, मंजु कुमारी, उमाकांत रजक, जयराम महतो, जनार्दन पासवान, उज्जवल दास, प्रदीप प्रसाद, रोशनलाल चौधरी, शत्रुघ्न महतो, चंद्रदेव महतो, मनोज यादव, ममता देवी, तिवारी महतो, सत्येंद्रनाथ तिवारी, नागेंद्र महतो, राधाकृष्ण किशोर, संजय सिंह यादव, प्रकाश राम, मो.ताजउद्दीन,पूर्णिमा दास, निशत आलम, हेमलाल मुर्मू, श्वेता सिंह, योगेंद्र प्रसाद, रागनी सिंह, जगत मांझी, अरुप चटर्जी, सुरेश पासवान, चुन्ना सिंह, संजय यादव, अनंत प्रताप देव, देवेंद्र कुंवर, आलोक सोरेन, नरेश सिंह, लुईस मरांडी, धनंजय सोरेन शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है