25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेलोशिप: डीबीटी से जुड़ेगा छात्रों का खाता

रांची : विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में केंद्र से मिलनेवाली फेलोशिप की राशि अब सीधे संबंधित छात्रों के बैंक खाते में जायेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी बैंक खातों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम से जोड़ने का निर्देश दिया है. सभी छात्रों को आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन […]

रांची : विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में केंद्र से मिलनेवाली फेलोशिप की राशि अब सीधे संबंधित छात्रों के बैंक खाते में जायेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी बैंक खातों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम से जोड़ने का निर्देश दिया है.
सभी छात्रों को आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा केंद्र प्रायोजित कॉलेजों व विवि की छात्रवृत्ति योजना की राशि अब सीधे विद्यार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जायेगी. यूजीसी के सचिव डॉ जसपाल एस संधु ने सभी विवि के कुलपतियों को पत्र लिखकर मानव संसाधन विकास मंत्रलय के पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) पोर्टल से निबंधित कराने का निर्देश दिया है. 30 अप्रैल 2015 तक इस पोर्टल से निश्चित रूप से जुड़ने के लिए कहा गया है.
इसी पोर्टल के माध्यम से विवि को फेलोशिप की राशि दी जायेगी. वर्ष 2012 में बैंक खाते में सीधे राशि देने की व्यवस्था लागू की गयी थी. पुन: यूजीसी इसे देशभर में पहली अप्रैल 2015 से लागू करनेवाली है. इस योजना से लाभ पाने के लिए संबंधित विवि को सभी छात्रों का पूर्ण ब्योरा और लाभुकों के खाते की जानकारी ऑनलाइन देनी होगी. फेलोशिप और अनुदान से संबंधित राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी.
पूर्व में फेलोशिप की राशि यूजीसी द्वारा सीधे विवि को उपलब्ध करायी जाती थी. रांची विवि में यह राशि सीधे डोरंडा स्थित कैनरा बैंक में जमा होती है. हालांकि विवि के बिना स्वीकृति के राशि निर्गत नहीं की जायेगी. इधर जिन छात्रों को फेलोशिप मिल रही है, उन्हें भी संबंधित बैंक में आधार कार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है.
यूजीसी द्वारा वर्तमान में राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के तहत जेआरएफ व एसआरएफ की राशि, नेट के तहत जेआरएफ व एसआरएफ की राशि के अलावा मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप, एसटी/एससी फेलोशिप, रैंक होल्डर मेरिट फेलोशिप, इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप आदि की राशि संबंधित छात्रों के बैंक खाते में जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें