अब 58 साल तक की महिला कोयलाकर्मी ले सकेंगी वीआरएस
रांची : कोल इंडिया की महिलाकर्मी अब 58 साल की उम्र तक वीआरएस ले सकेंगी. इसका लाभ लेनेवाले कर्मियों के आश्रितों के लिए एक अलग कैडर स्कीम बनेगी. इनके आश्रितों को नौकरी से पूर्व तकनीकी सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. तीन साल के तकनीकी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही नौकरी स्थायी हो पायेगी. इस […]
रांची : कोल इंडिया की महिलाकर्मी अब 58 साल की उम्र तक वीआरएस ले सकेंगी. इसका लाभ लेनेवाले कर्मियों के आश्रितों के लिए एक अलग कैडर स्कीम बनेगी. इनके आश्रितों को नौकरी से पूर्व तकनीकी सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. तीन साल के तकनीकी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही नौकरी स्थायी हो पायेगी.
इस दौरान आश्रितों को स्टाइपेंड दिया जायेगा. बैठक में इसका कट ऑफ डेट 17 मार्च 2014 से रखा गया है. कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपर्युक्त निर्णय लिया गया. बैठक शनिवार को गुवाहाटी में हुई.