सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ जागरूकता अभियान

रांची : सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ झारखंड नागरिक प्रयास ने तीन दिनों तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभाएं की व जागरूकता अभियान चलाया. इन सभाओं में कुमार वरुण, अमृतेश पाठक, डॉ सुनीता, अजय सिंह, शिवभूषण सिंह, वशिष्ठ तिवारी, शंभू महतो, अरशद खान, जिया उल्लाह, हुसैन कच्छी, डॉ सीबी चौधरी व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:05 AM
रांची : सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ झारखंड नागरिक प्रयास ने तीन दिनों तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभाएं की व जागरूकता अभियान चलाया. इन सभाओं में कुमार वरुण, अमृतेश पाठक, डॉ सुनीता, अजय सिंह, शिवभूषण सिंह, वशिष्ठ तिवारी, शंभू महतो, अरशद खान, जिया उल्लाह, हुसैन कच्छी, डॉ सीबी चौधरी व अन्य शामिल हुए.
संयोजक पीपी वर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को सैनिक बाजार से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सदर अस्पताल तक विरोध मार्च किया जायेगा. विरोध मार्च को सीपीएम, झारखंड साइंस फोरम, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, पब्लिक हेल्थ इंप्लाइज यूनियन, बिहार झारखंड स्टेट सेल्स रिप्रेंजेंटेटिव यूनियन, नॉन गजेटेड इंप्लाइ फेडरेशन, सीपीआइ, हूल झारखंड, एसयूसीआइ व अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version