सौर ऊर्जा की ओर देश अग्रसर : मालवीय

रांची : सोलर थर्मल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जयदीप एन मालवीय ने कहा कि देश सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर है. सौर ऊर्जा से कम दर पर बिजली का उत्पादन संभव है. कल-कारखानों में 18 से 20 लीटर डीजल एक यूनिट बिजली उत्पादन में खर्च होता है. सौर ऊर्जा का प्रयोग अधिक नहीं बढ़ाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:06 AM
रांची : सोलर थर्मल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जयदीप एन मालवीय ने कहा कि देश सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर है. सौर ऊर्जा से कम दर पर बिजली का उत्पादन संभव है. कल-कारखानों में 18 से 20 लीटर डीजल एक यूनिट बिजली उत्पादन में खर्च होता है. सौर ऊर्जा का प्रयोग अधिक नहीं बढ़ाया गया तो ईंधन, कोयला की खपत अधिक होगी. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को होटल ग्रीन एकर्स में जेसिया द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि विश्व में सूर्य की रोशनी प्राप्त करनेवाले देशों में भारत का स्थान दूसरा है. इसका लाभ सरकार व आम लोगों को लेना चाहिए. सौर ऊर्जा लगाने के लिए बैंकों द्वारा आसानी से ऋण देने की व्यवस्था की गयी है. सौर ऊर्जा उपकरण अगर कोई लगाना चाहता है, तो प्रति तीन स्कवायर मीटर के क्षेत्रफल में दो यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. श्री मालवीय ने कहा कि झारखंड सरकार सौर ऊर्जा को लेकर पॉलिसी बना रही है. उम्मीद है यह दो माह में तैयार हो जायेगी. इस अवसर पर सीडी जेसिया के शरद पोद्दार, आरके सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version