सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू को हटायें
रांची: रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने रांची विवि के सीसीडीसी डॉ पीके सिंह व डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता को पद से हटाने की मांग कुलपति से की है. संघ की 28 अगस्त को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में डॉ एके मलकानी की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू द्वारा 27 […]
रांची: रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने रांची विवि के सीसीडीसी डॉ पीके सिंह व डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता को पद से हटाने की मांग कुलपति से की है.
संघ की 28 अगस्त को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में डॉ एके मलकानी की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू द्वारा 27 अगस्त को शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार व अभद्रता की घोर निंदा की गयी. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्तमान सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू के कार्यो की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. यह भी निर्णय लिया गया कि विवि अधिकारियों द्वारा किये गये र्दुव्यवहार और अनिमितताओं की जानकारी कुलाधिपति को दी जायेगी.
दोनों अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर नहीं हटाया गया और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए विवश होगा. बैठक में रामगढ़ कॉलेज के शिक्षक प्रो इब्राहिम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस अवसर पर डॉ एलके कुंदन, डॉ कंजीव लोचन, डॉ एसएम अब्बास, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ मिथिलेश, डॉ एसके झा, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ एके डेल्टा व अन्य उपस्थित थे.