मुरी से पकड़ सकते हैं ट्रेन

रांची: भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच सात सितंबर से एक नयी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन के चलने से रांची के लोगों को नयी दिल्ली व भुवनेश्वर के लिए एक और नयी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी. इस ट्रेन को दिल्ली जाने के लिए मुरी में पकड़ा जा सकता है. वहीं भुवनेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 6:39 AM

रांची: भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच सात सितंबर से एक नयी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन के चलने से रांची के लोगों को नयी दिल्ली व भुवनेश्वर के लिए एक और नयी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी. इस ट्रेन को दिल्ली जाने के लिए मुरी में पकड़ा जा सकता है. वहीं भुवनेश्वर के लिए यात्री चाहे तो मुरी अथवा चक्रधरपुर व राउरकेला में इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.

यह ट्रेन भुवनेश्वर से सात सितंबर को दिन के 12.45 बजे खुलेगी और रविवार की रात 8.50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं नयी दिल्ली से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह में सात बजे खुलेगी और मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसका नंबर भुवनेश्वर से 22805 व दिल्ली से 22806 है.

यह ट्रेन ढेकनाल,तालचर रोड,अंगुल,रायराखोल,संबलपुर सिटी, झासुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर सेंट्रल होते हुए नयी दिल्ली पहुंचेगी. इसमें एसी प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी का एक-एक, थ्री एसी का चार,स्लीपर का आठ, दो गार्ड कम लगैज वैन व एक पैंट्री कार का कोच रहेगा. मालूम हो कि इस नयी ट्रेन के चलाये जाने की घोषणा रेल बजट में की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version