ब्लैक लिस्ट मामले में जवाब मांगा गया

रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीबों को चीनी उपलब्ध कराने के लिए इसकी खरीद का टेंडर निकाला था. इसमें जिस कंपनी को एल-वन चुना गया, विभाग को सूचना मिली कि उक्त कंपनी पश्चिम बंगाल में किसी मामले में ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में शामिल) है. विभाग ने कंपनी को पत्र लिखा है और कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 5:33 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीबों को चीनी उपलब्ध कराने के लिए इसकी खरीद का टेंडर निकाला था. इसमें जिस कंपनी को एल-वन चुना गया, विभाग को सूचना मिली कि उक्त कंपनी पश्चिम बंगाल में किसी मामले में ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में शामिल) है.
विभाग ने कंपनी को पत्र लिखा है और कहा है कि वह एक सप्ताह के अंदर स्थिति स्पष्ट करे. एक वरीय अधिकारी के अनुसार इसके बाद चीनी आपूर्ति करने वाली कंपनी ने विभाग को शपथ पत्र देकर बताया है कि वह ब्लैक लिस्टेड नहीं है. इधर चीनी की तय दर पर सवाल उठने लगे हैं. एल वन होने वाली कंपनी की थोक दर 36.75 रु प्रति किलो है.
हालांकि यह दर करीब डेढ़ माह पहले की है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि चीनी खरीदने से पहले इसकी दर पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि अभी चीनी का खुदरा मूल्य 30-32 रु किलो हो गया है. केंद्र सरकार गरीबों को दी जाने वाली चीनी पर 18 रु प्रति किलो का अनुदान देगी. इस तरह यह बीपीएल लाभुकों को करीब 18-19 रु प्रति किलो दर से मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version