अभिभावक महासंघ ने किया प्रदर्शन, धनबाद में भी हंगामा
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने सोमवार को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया. क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अभिभावक प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान निजी स्कूलों में फीस वृद्धि वापस लेने, वार्षिक शुल्क बंद करने, 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने, बसों में ओवरलोडिंग बंद करने, स्कूल में किताब […]
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने सोमवार को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया. क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अभिभावक प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान निजी स्कूलों में फीस वृद्धि वापस लेने, वार्षिक शुल्क बंद करने, 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने, बसों में ओवरलोडिंग बंद करने, स्कूल में किताब और पोशाक बेचना बंद करने, आरटीइ लागू करने, बसों के बढ़ाये गये किराया को वापस लेने की मांग की.
प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने किया. प्रदर्शन में विकास पांडेय, सुमंत प्रकाश, दीपक रामा, रुपेश सिंह, मनोज कुमार, अजीत कुमार वर्णवाल, विजय सिंह, सुशांत मुखर्जी, शिव कुमार झा, शिव सागर साहु, आरके साहु, उदय कुमार शामिल थे.
इधर धनबाद कोयलानगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर में सोमवार को अभिभावकों ने री-एडमिशन फीस को लेकर खूब हंगामा किया. अभिभावकों के अनुसार वे जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें री-एडमिशन शुल्क जमा करने को कहा गया, जिसे स्कूल प्रबंधन अन्य शुल्क के नाम पर वसूल रहा है. इसका विरोध करने के बावजूद प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है.
जब कहा गया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि स्कूल में री-एडमिशन शुल्क नहीं लिया जाना है, तब स्कूल प्रबंधन तर्क दे रहा है कि यह सीबीएसइ स्कूलों का मामला है, यहां का नहीं. फिलहाल सरकार व शिक्षा विभाग से कोई ऑर्डर भी नहीं आया है.