कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ, नहीं होगी भारी बारिश
रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाने के कारण इसका आंशिक असर राज्य के कई जिलों में रहा. राजधानी में दिन भर आकाश […]
रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाने के कारण इसका आंशिक असर राज्य के कई जिलों में रहा.
राजधानी में दिन भर आकाश साफ रहा. शाम को बादल के साथ-साथ हल्की बारिश हुई. तेज गति से हवा भी चली. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले तीन-चार दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने की बात कही है. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार अभी भी कई जिलों में बारिश हो रही है.
कम हुआ तापमान
राजधानी का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम हुआ. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.8 तथा न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आमतौर पर अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान होता है. 18 अप्रैल से तापमान चढ़ने की उम्मीद है.