भानु की संपत्ति पर इडी का कब्जा

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के पारिवारिक सदस्यों के नाम हटिया के पास होटवासी गांव में खरीदी गयी 10 एकड़ जमीन ( खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 1132, 33, 34, 35, 36, 37, 38 एवं प्लॉट 1226, 27, 28, 29, 37) को अपने कब्जे में लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:12 AM
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के पारिवारिक सदस्यों के नाम हटिया के पास होटवासी गांव में खरीदी गयी 10 एकड़ जमीन ( खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 1132, 33, 34, 35, 36, 37, 38 एवं प्लॉट 1226, 27, 28, 29, 37) को अपने कब्जे में लिया है. पूर्व मंत्री ने होटवासी में एक साथ तीन हिस्सों में यह जमीन खरीदी थी.
इसमें दो हिस्से अपनी बहन संतोषी देवी और एक प्लॉट अपने करीबी रिश्तेदार रवींद्र प्रताप के नाम से खरीदी थी. इडी के अधिकारी गौतम व हरिश्चंद्र दिन के करीब 11 बजे अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के साथ होटवासी पहुंचे. तख्ती लटका पर जमीन पर अपना कब्जा कायम किया. पूर्व मंत्री ने जमीन तो 10 एकड़ खरीदी थी, लेकिन चहारदीवारी करते समय कब्जा 12 एकड़ पर कर लिया था. जीतू नामक व्यक्ति ने जबरन दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिये जाने से संबंधित गवाही दी.
इससे पहले इडी ने 26 मार्च को भानु प्रताप के गुड़गांव के सुशांत लोक, बेसटेक सेंट्रल स्क्वायर, ‘ब्लॉक-जी’ के फेज-टू स्थित व्यावसायिक भवन संख्या 204 और 205 को अपने कब्जे में लिया था. इसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये है. गुड़गांव के ही बेसटेक साइबर पार्क स्थित व्यावसायिक भवन संख्या 811 और 812 को भी अपने कब्जे में ले लिया था. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है.

Next Article

Exit mobile version